Hero Motocorp के सीईओ पवन मुंजाल पर ED की छापेमारी, औंधे मुंह गिरे शेयर

Hero Motocorp: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) जांच के तहत आज हीरो मोटोकॉर्प के चैयरमेन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) और अन्य के खिलाफ छापेमारी की है। पीएमएलए एक्ट के तहत दिल्ली और पड़ोसी गुरुग्राम (Gurugram) स्थित परिसरों में तलाशी ली गई। प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा दायर एक मामले के आधार पर छापेमारी की है। DRI ने पवन मुंजाल के एक करीबी को भी एयरपोर्ट से पकड़ा था और उसके पास से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी।
ईडी की छापेमारी के बाद शेयरों में भारी गिरावट
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर ईडी की छापेमारी की खबर आते ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट (Heavy fall in shares) दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर एक ही झटके में 4 फीसदी से भी ज्यादा नीचे चले गए हैं। दोपहर 12 बजकर 24 मिनट के करीब कंपनी का शेयर लगभग 3230 रुपये का था, लेकिन आधे घंटे में गिरते-गिरते यह 3035 रुपये के तक जा पहुंचा है। इसके बाद पवन मुंजाल की चिंता बढ़ गई है।
हीरो मोटोकॉर्प का वैश्विक विस्तार
2011 में हीरो के होंडा (Honda) से अलग होने के बाद मुंजाल ने हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक रूप से काफी विस्तार किया है। हीरो मोटोकॉर्प दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन निर्माण करने वाला बन गया है। कंपनी का नेटवर्क एशिया, अफ्रीका और दक्षिण व मध्य अमेरिका के 40 देशों में है। आयकर विभाग (Income Tax) ने पिछले साल मार्च में कर चोरी की जांच के तहत मुंजाल और देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प पर छापा मारा था। कंपनी के पास आठ जगहों पर निर्माण करने की सुविधा है। इनमें से छह भारत में और एक कोलंबिया (Colombia) व एक बांग्लादेश में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS