Liquor Scam Case: शराब घोटाला मामले में पंजाब लिंक, AAP विधायक कुलवंत सिंह के आवास पर ED की छापेमारी

Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब में भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पंजाब के मोहाली से आप (AAP) विधायक कुलवंत सिंह के सेक्टर 71 स्थित घर पर ईडी ने आज छापेमारी की है। अमृतसर, लुधियाना और मोहाली में शराब के कारोबारियों के घर पर भी ईडी कार्रवाई कर रही है।
ईडी की छापेमारी जारी
ईडी कुलवंत सिंह के दफ्तर और घर के दस्तावेजों की जांच कर रही है। अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि किस मामले में छापेमारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह छापेमारी दिल्ली की शराब नीति के मामले में की जा रही है। इसके साथ ही ईडी की टीमें अमृतसर के रंजीत एवेन्यू स्थित विधायक की पार्टनरशिप फर्म पर भी पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि मोहाली, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना के साथ ही राजस्थान के श्रीगंगानगर समेत पूरे पंजाब में तलाश जारी है। इस बीच, मोहाली के बड़े सीए भी ईडी के रडार पर हैं।
राज्यपाल ने भी उठाए सवाल
हाल ही में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने विधायक कुलवंत सिंह की जेएलपीएल की दो परियोजनाओं पर सवाल उठाया था। उन्होंने इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर जवाब मांगा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके ही विधायक नियमों का उल्लंघन कर रियल एस्टेट का कारोबार कर रहे हैं। दिल्ली की शराब नीति के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कल सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने अगले 6 महीने में मामले की जांच का आदेश दिया था। इसके बाद आज मोहाली में ईडी की ये बड़ी कार्रवाई है। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने तलब किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS