ED की चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई, 30 से ज्यादा लोकेशन पर चल रही छापेमारी

ED की चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई, 30 से ज्यादा लोकेशन पर चल रही छापेमारी
X
ईडी ने इस साल फरवरी में Xiaomi द्वारा किए गए अवैध प्रेषण के संबंध में एक जांच शुरू की थी। चीनी मोबाइल फोन कंपनियां आईटी और ईडी के निशाने पर हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ED- ईडी) चीनी मोबाइल फोन कंपनियों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े देश भर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार, ईडी हार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल, मध्यप्रदेश, पंजाब व हरियाणा सहित कई राज्यों के 30 से अधिक लोकेशन पर छापेमारी कर रही है। ईडी वीवो और उससे जुड़ी कंपनियों की तलाश कर रही है।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा के तहत Xiaomi की संपत्ति को जब्त कर लिया था। ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 के प्रावधानों के तहत स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी Xiaomi India के 5,551.27 करोड़ रुपये जब्त किए थे। Xiaomi India चीन स्थित Xiaomi समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

ईडी ने इस साल फरवरी में Xiaomi द्वारा किए गए अवैध प्रेषण के संबंध में एक जांच शुरू की थी। चीनी मोबाइल फोन कंपनियां आईटी और ईडी के निशाने पर हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, Xiaomi ने 2014 में भारत में अपना परिचालन शुरू किया और 2015 से पैसा भेजना शुरू किया था।

2020 के बाद शुरू हुई सख्ती

बता दें कि भारत-चीन के बीच 2020 में बॉर्डर पर तनाव के बाद चीनी कंपनियों के खिलाफ सरकारी एजेंसियों की जांच सख्त हुई। इसके बाद भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 200 से ज्यादा चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। मई में चीन ने कहा था, वह भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना हुआ है। भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 125.66 बिलियन डॉलर था। चीन ने भारत के साथ सामान्य व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए उपाय करने की इच्छा दिखाई थी।

Tags

Next Story