संजय राउत के घर से ED ने बरामद किए 11 लाख 50 हजार रुपए, भगवा गमछा और मां का आशीर्वाद लेकर घर से निकले थे

पात्रा चॉल घोटाला मामले (Patra Chawl scam case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) के घर पर रेड मारी और उन्हें हिरासत में लेकर ईडी कार्यालय पहुंची। इसी बीच खबर है कि ईडी ने रविवार को छापेमारी के दौरान शिवसेना सांसद के घर से 11.50 लाख रुपये बरामद किए हैं। ये छापेमारी पात्रा चॉल जमीन घोटाले में हुई है। ईडी ने मुंबई में चॉल के पुनर्विकास में अनियमिताओं के आरोप में संजय राउत के घर पर मनी लॉन्डिंग के लिंक पर छापा मारा था।
मुंबई : ED द्वारा हिरासत में लेने से पहले संजय राउत अपनी माँ के गले मिले#SanjayRautArrested #Sanjay_Raut pic.twitter.com/w10BvH9wDy
— Mini Nagrare (@MiniforIYC) July 31, 2022
संजय राउत को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए साउथ मुंबई स्थित ईडी ऑफिस लाया गया। घर से निकले से पहले राउत ने मां से आशीर्वाद लिया। जब घर से निकले तो भगवा गमछा लहराते हुए दिखे। राउत के वकील विक्रांत सबने ने कहा कि संजय राउत को ईडी ने समन जारी किया था। संभावना है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। लेकिन उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। अभी तक उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है।
#WATCH | Mumbai: Detained Shiv Sena leader Sanjay Raut at the terrace of the ED office building after he was brought there by ED officials in connection with Patra Chawl land scam case pic.twitter.com/Z09Y12nQX6
— ANI (@ANI) July 31, 2022
साउत के वकील ने कहा कि पात्रा चॉल से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं था, जिसकी वजह से ईडी हिरासत में लेती। इसी बीच संजय राउत के सुनील राउत ने कहा कि ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नजदीकी होने की वजह से एक्शन लिया है।
राउत ने दावा किया है कि उन्हें झूठे सबूतों के आधार पर फंसाया जा रहा है। ईडी ऑफिस के बाहर राउत ने कहा कि वे मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं और मैं गिरफ्तार हो रहा हूं। लेकिन मैं झुकुंगा नहीं। राउत पर कार्रवाई को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने भी कहा था कि ईडी अपना काम कर रही है। अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो वह क्यों डर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS