खरगे ने National Herald को आंदोलन की आवाज बताया, रविशंकर बोले- स्वतंत्रता अभियान की संपत्ति को निजी मानता है गांधी परिवार

खरगे ने National Herald को आंदोलन की आवाज बताया, रविशंकर बोले- स्वतंत्रता अभियान की संपत्ति को निजी मानता है गांधी परिवार
X
Mallikarjun Kharge targets PM Modi: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने बीते दिन मंगलवार को बड़ी कार्रवाई में एजेएल की 661.69 करोड़ और यंग इंडियन कंपनी की 90.21 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसको लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। 

Mallikarjun Kharge Telangana Visit: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए खूब लच्छेदार भाषण दिया। साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस और सीएम केसीआर पर भी निशाना साधा। यही नहीं खरगे ने नेशनल हेराल्ड पर ईडी द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर पीएम मोदी को भी घेरा।

KCR पर बोले हमला

खरगे ने जोगुलमाबा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना का ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम उनके खिलाफ लड़ रहे हैं, जिन्होंने गरीबों की जमीनें छीन लीं। KCR कभी लोगों से नहीं मिलते और जो नेता जनता से नहीं मिलता, उसे कभी वोट नहीं देना चाहिए।

नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर हुई कार्रवाई पर जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मेरी पार्टी के जिन पेपर(समाचार पत्र) को जवाहरलाल नेहरू ने निकाला था। PM मोदी ने कल उन पेपर से संबंधित कांग्रेस की 780 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर ली।

जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का लगाया आरोप

इससे पहले बीते दिन मंगलवार को मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी को घेरा था। खरगे ने एक्स पर लिखा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एजेएल की संपत्तियों को जब्त करने की खबरें मौजूदा चुनावों में भाजपा की घबराहट का स्पष्ट संकेत हैं। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हार को देखते हुए, भाजपा सरकार अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करने के लिए मजबूर महसूस कर रही है। उनका यह प्रयास भी विफल होगा और भाजपा चुनाव में हार जायेगी।

खरगे बोले- नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता आंदोलन की आवाज था

खरगे ने आगे लिखा नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता आंदोलन की आवाज था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी भूमिका पर गर्व है। हमें अखबार के मुखपृष्ठ पर पंडित नेहरू का कथन याद आता है, "स्वतंत्रता खतरे में है, अपनी पूरी ताकत से इसकी रक्षा करें"। उन्होंने कहा कि हम उन आदर्शों के लिए लड़ना जारी रखेंगे जिन पर हमारा लोकतांत्रिक गणराज्य स्थापित हुआ है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को इस नापाक खेल को समझने में भारत के लोगों की बुद्धिमता पर पूरा भरोसा है।

कब हुई थी नेशनल हेराल्ड की शुरुआत

बता दें कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने साल 1938 में 5 हजार स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू किया था, लेकिन साल 2008 में इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया। नेशनल हेराल्ड का संचालन एसोसिएट जर्नल (AJL) करता था। एजेएल ने ही हिंदी में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज़ और अंग्रेजी में नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू किया था। अखबार पर 90 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो चुकाया नहीं गया।

साल 2010 में एक नई कंपनी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड बनाई गई। यंग इंडियन को कांग्रेस ने 90 करोड़ का लोन ट्रांसफर कर दिया और एसोसिएट जर्नल ने भी अपना सारा शेयर नई कंपनी को दे दिया। बदले में यंग इंडियन ने एजेएल को 50 लाख रुपये दिए। बताते चलें कि एजेएल पर जवाहर लाल नेहरू का मालिकाना हक नहीं था क्योंकि इसे शुरू करने में 5 हजार स्वतंत्रता सेनानी भी शामिल थे। अब इसी को लेकर खरगे ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। इसको लेकर अब सियासत गरम हो गई है। इस पर रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधा है तो वहीं उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कांग्रेस का समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan: 'जेबकतरा कभी अकेला नहीं आता उसके साथ तीन लोग होते हैं', राहुल गांधी ने PM Modi पर साधा निशाना

Tags

Next Story