Delhi Excise Policy Case: शराब घोटाले में ED का केजरीवाल पर शिकंजा, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया, भेजा नोटिस

Delhi Excise Policy Case: शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है।
ED (Enforcement Directorate) summons Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal, asking him to appear before them on 2nd November in connection with the Delhi excise policy case.
— ANI (@ANI) October 30, 2023
(File photo) pic.twitter.com/ZAyJsOPVZa
प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन उस दिन जारी किया, जब सुप्रीम कोर्ट ने मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी। वहीं, इस संबंध में इससे पहले मुख्यमंत्री को CBI अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
केंद्र सरकार आप को खत्म करना चाहती है- सौरभ भारद्वाज
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री को नोटिस मिलने के बाद आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से ED ने 2 तारीख का समन अब अरविंद केजरीवाल को भेजा है, उससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार किसी भी तरह आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इसलिए कोशिश की जा रही है कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए।
#WATCH | Delhi: On ED summoning CM Arvind Kejriwal, Delhi Minister Saurabh Bhardwaj says, "As per the news that the Central Government's ED has sent summon to Delhi CM, it gets clear that the Centre has only one aim to somehow finish AAP. They are not leaving a stone unturned in… pic.twitter.com/QHvgBbHrts
— ANI (@ANI) October 30, 2023
बता दें कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में इस साल मार्च में पहले सीबीआई और फिर ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से मनीष सिसोदिया जेल में हैं। सिसोदिया के अलावा, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल 10 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
यह भी पढ़ें:- INDIA गठबंधन के नाम पर चुनाव आयोग का दिल्ली HC में जवाब, कहा- हम कुछ नहीं कर सकते
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS