ED ने बंगाल के 7 IPS अफसरों को किया तलब, पूछताछ के लिए बुलाया दिल्ली

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरूवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 7 आईपीएस अधिकारियों ( IPS officers) को समन जारी किया है। ईडी (ED) ने सभी अधिकारियों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। मिली जानकारी के मुताबिक इन पुलिस अधिकारियों से ईडी को घोटालों के सिलसिले में पूछताछ करेगी।
बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों की पोस्टिंग अवैध कोयला खनन के समय वही पर थी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी तरफ से कोई कार्रवाही नहीं की थी। वही दूसरी तरफ सीबीआई ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल को पशु तस्करी मामले की जांच में सहयोग नहीं करने पर उनको उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।
इसकी जानकारी सीबीआई ने दी। एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई की एक टीम गुरुवार तड़के टीएमसी के बीरभूम जिले के अध्यक्ष मंडल के घर पर पहुंची और करीब एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाला मामला (Teacher recruitment scam case) और कोयला तस्करी मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कर रही है। बता दें पिछली साल भी सीबीआई (CBI) ने तीन आईपीएस अधिकारियों ( IPS officers) को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS