अवैध खनन मामले में ED ने सीएम हेमंत सोरेन को जारी किया समन, ये है पूरा मामला

झारखंड के मुख़्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पूछताछ के लिए सीएम सोरेन को समन जारी (Summons Issued) कर 3 नवंबर को रांची स्थित ईडी (ED) के कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। इसके साथ ही ईडी ने राज्य के डीजीपी को हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने को भी कहा है।
सीएम सोरेन से उनके विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के अवैध खनन (Illegal Mining) में शामिल होने और 42 करोड़ से अधिक की संपत्ति हासिल करने के मामले में पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने झारखंड के मुख्यमंत्री के आवास पर छापेमारी कर सीएम हेमंत सोरेन की एक बैंक पासबुक और चेक बुक जब्त की थी।
Enforcement Directorate (ED) has summoned Jharkhand Chief Minister Hemant Soren, asking him to appear before its Ranchi-based office for questioning in connection with the illegal mining case on November 3: Sources
— ANI (@ANI) November 2, 2022
(File photo) pic.twitter.com/wssNdVcqvr
वही मुख्यमंत्री के सहयोगी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के नेता पंकज मिश्रा के आवास पर भी छापेमारी की गई थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में पंकज मिश्रा मुख्य आरोपी है। मिश्रा को 19 जुलाई को धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS