कोयला घोटाले में ED ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी भाभी को किया तलब, जानिए पूरा मामला

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर ईडी (ED) की गतिविधियां तेज हो गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के महासचिव अभिषेक बनर्जी को तलब किया है। कोयला चोरी मामले में उनसे और उनकी भाभी से पूछताछ होनी है। आज ही ईडी ने उनकी भाभी को भी नोटिस जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए तलब किया है। टीएमसी सांसद अभिषेक को शुक्रवार सुबह ईडी के कोलकाता कार्यालय में पेश होना है। वहीं उनकी भाभी मेनका गंभीर को भी दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ईडी ने दावा करते हुए कहा कि लंदन में अभिषेक बनर्जी की भाभी मेनका गंभीर के बैंक खाते में कुछ ट्रांजैक्शन किए गए हैं। अधिकारियों ने गंभीर के बैंक खाते की पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी को संदेह है कि इन खातों से कोयला चोरी घोटाले से अवैध धन भी स्थानांतरित किया गया है। दरअसल, कोयला चोरी घोटाले में अभिषेक बनर्जी, उनकी पत्नी रुचिरा बनर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ सीबीआई और ईडी जांच चल रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि ईडी पहले भी दो बार अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी के समन पर रोक लगा दी थी। सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए पहले ही एक कार्यक्रम में ईडी के समन की आशंका जाहिर की। केंद्रीय एजेंसियां उनके भतीजे को निशाना बनाने की तैयारी कर रही हैं। जल्द ही अभिषेक बनर्जी को नोटिस भेजा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS