Bengal Coal Scam: सीएम ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने 8 IPS अफसरों को भेजा समन

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मुश्किलें कम होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के लिए नई दिल्ली तलब किया है। इनसे अगले सप्ताह 21 अगस्त से पूछताछ शुरू हो सकती है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने इन आठ पुलिस अफसरों को अगले सप्ताह नई दिल्ली तलब किया है। ईडी ने जिन पुलिस अधिकारियों को समन जारी किया है, उनमें ज्ञानवंत सिंह (एडीजी, सीआईडी), कोटेश्वर राव, एस. सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बासु शामिल हैं। ईडी के अधिकारी ने बताया कि इन अफसरों को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने की तारीख बता दी गई है। इन आईपीएस अधिकारियों ने कोयला तस्करी मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ईडी ने पिछले साल भी इन आठ में से सात अधिकारियों को तलब किया गया था।
ईडी ने 27 मई को पश्चिम बंगाल में अवैध कोयला खनन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। यह तीसरी गिरफ्तारी थी। इससे पहले इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग के दो पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ 2021 में आरोप पत्र भी दायर किया गया था। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी गुरुपाद माजी को धन की रोकथाम की धारा 19 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया था। ताजा गिरफ्तारी के बाद आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को समन जारी किया गया है। इन अधिकारियों से अगले सप्ताह 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच कभी भी पूछताछ शुरू हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS