कांग्रेस नेता अहमद पटेल के घर पहुंची ईडी की टीम, इस मामले में दर्ज करेगी बयान

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बयान दर्ज करने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि टीम संदेसरा बंधुओं संबंधी धनशोधन मामले में बयान दर्ज करने पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है 3 सदस्यीय दल मध्य दिल्ली के 23, मदर टेरेसा क्रीसेंट स्थित कांग्रेस नेता अहमद पटेल के आवास पहुंच गया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज करेगी।
ईडी ने अहमद पटेल को दो बार किया तलब
जानकारी के लिये आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अहमद पटेल को इस मामले में पूछताछ के लिए दो बार तलब किया था। पर पटेल ने वरिष्ठ नागरिकों को घर में ही रहने की सलाह देने वाले कोविड-19 वैश्विक महामारी के दिशा-निर्देशों का हवाला दिया था। ईडी ने पटेल की अपील पर सहमति जताई और उन्हें सूचित किया कि वह उनसे पूछताछ के लिए एक जांच अधिकारी को भेजेगी।
क्या है पूरा मामला
ईडी का दावा है कि संदेसरा भाईयों ने भारतीय बैंकों को हीरा कारोबारी नीरव मोदी से कहीं अधिक चूना लगाया है। ईडी सूत्रों के अनुसार, जांच में स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड, संदेसरा ग्रुप और इसके मुख्य प्रमोटरों, नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने भारतीय बैंकों में लगभग 14,500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया। वहीं नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 11,400 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS