शिवसेना सांसद संजय राउत से ED आज करेगी पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दूसरी बार बुलाया

शिवसेना (Shivsena) नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। राउत को पूछताछ के लिए दूसरी बार बुलाया जा रहा है। उन्हें सुबह 11 बजे ईडी मुख्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है। पात्रा चॉल मामले (Patra Chawl Land Case) में पूछताछ के लिए संजय राउत को पहले भी पूछताछ करके उनका बयान दर्ज किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना सांसद संजय राउत से आखिरी बार एक जुलाई को ईडी ने करीब दस घंटे तक पूछताछ की थी। तब संजय राउत ने ईडी की इस कार्रवाई को उनके खिलाफ साजिश बताया था। उन्होंने कहा था कि एजेंसी का काम जांच करना है, इसलिए मैं सहयोग करने आया हूं। उन्होंने आरोप भी लगाया था कि दबाव के चलते ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का महत्व कम हो रहा है। पिछले कुछ सालों से लग रहा है कि एजेंसी के द्वारा तब कार्रवाई होती है, जब कोई राजनीतिक दल अपना गुस्सा निकाल रहा होता है।
इस मामले में होनी है पूछताछ
संजय राउत से पात्रा चॉल मामले में पूछताछ होनी है। पात्रा चॉल मुंबई के गोरेगांव में स्थित है। महाराष्ट्र सरकार ने चॉल में रहने वाले 672 किरायेदारों को फ्लैट देने के लिए सरकारी योजना बनाई थी। इसके लिए महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एचडीआईएल (HDIL) की कंपनी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को किरायेदारों के लिए फ्लैट बनाने का ठेका दिया था। कंपनी को 672 फ्लैट चॉल के किरायेदारों को देकर 3000 फ्लैट महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) को हैंडओवर करने थे।
आरोप है कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने ना तो चॉल में रहने वाले लोगों के फ्लैट बनाए और ना ही महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण को कोई फ्लैट सौंपा। बताया जा रहा है कि इस कथित घोटाले की राशि 1,034 करोड़ रुपये है। ईडी ने मामले में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS