Eid Mubarak Shayari In Advance : एडवांस में ईद मुबारक शायरी से अपनों को कहें हैप्पी ईद 2019

Eid 2019 Happy Eid Mubarak 2019 Eid Mubarak Shayari In Advance : ईद 2019 (Eid 2019) में 6 जून (6 June) को मनाई जाएगी। इस बार मीठी ईद (Meethi Eid) है जिसे 'ईद-उल-फितर' (Eid Ul Fitr) कहा जाता है। गूगल ट्रेंड (Google Trend) में ईद मुबारक (Eid Mubarak) टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। लोग गूगल पर ईद कब है 2019 (Eid 2019 Date), ईद मुबारक 2019 (Eid Mubarak 2019), ईद मुबारक शायरी (Eid Mubarak Shayari), ईद मुबारक फोटो (Eid Mubarak Photo), ईद मुबारक विसेज (Eid Mubarak Wishes), ईद मुबारक इमेज (Eid Mubarak Image), ईद मुबारक कोट्स (Eid Mubarak Quotes), ईद मुबारक शायरी (Eid Mubarak Shayari), ईद मुबारक शुभकामनाएं (Eid Mubarak Wishes in Hindi), ईद मुबारक स्टेटस (Eid Mubarak Status), ईद मुबारक वॉलपेपर (Eid Mubarak Wallpaper) और ईद मुबारक शायरी इमेज (Eid Mubarak Shayari Imaes) सर्च कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को अडवांस में ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak Advance) देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं टॉप 10 ईद मुबारक शायरी। इन्हें आप अपने वॉट्सऐप या फेसबुक स्टेट्स पर लगाकर अपनों को ईद मुबारक (Eid Mubarak) कह सकते हैं...
ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा
कि तिरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं
ईद मुबारक
ईद का चाँद जो देखा तो तमन्ना लिपटी
उन से तक़रीब-ए-मुलाक़ात का रिश्ता निकला
ईद मुबारक
ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी
ईद मुबारक
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
ईद मुबारक
ईद का दिन है गले मिल लीजे
इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए
ईद मुबारक
ईद का दिन है सो कमरे में पड़ा हूँ 'असलम'
अपने दरवाज़े को बाहर से मुक़फ़्फ़ल कर के
ईद मुबारक
ईद का दिन तो है मगर 'जाफ़र'
मैं अकेले तो हँस नहीं सकता
ईद मुबारक
ईद के बा'द वो मिलने के लिए आए हैं
ईद का चाँद नज़र आने लगा ईद के बा'द
ईद मुबारक
ईद को भी वो नहीं मिलते हैं मुझ से न मिलें
इक बरस दिन की मुलाक़ात है ये भी न सही
ईद मुबारक
ईद तू आ के मिरे जी को जलावे अफ़्सोस
जिस के आने की ख़ुशी हो वो न आवे अफ़्सोस
ईद मुबारक
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS