Eid Al Adha: बोले NSA अजीत डोभाल, शांति के साथ सभी इलाकों में मनी ईद

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज ईद का त्योहार मनाया गया। पूरी घाटी में शांति के साथ इस बार यह त्योहार मनाया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल अभी फिलहाल कश्मीर दौरे पर हैं।
ईद के मौके पर श्रीनगर पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल ने मीडिया से बातचीत की। अजीत डोभाल ने बताया कि आज डाउनटाउन सौरा, पंपोर, लाल चौक, हजरतबल समेत पूर श्रीनगर बदला बदला सा दिख रहा है।
आगे कहा कि पम्पापुर, बडगाम, पुलवामा, अवंतीपोरा के दक्षिण कश्मीरी जिलों के सभी इलाकों में ईद का जश्न शांति के साथ मनाया जा रहा है। अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त तक रहेंगे।
बता दें कि धारा 370 हटने के अगले ही दिन अजीत डोभाल कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे। इस दौरान उन्होंने हर पर यहां नजर बनाए हुए हैं और सरकार को पल पल की जानकारी दे रहे हैं। डोभाल लगातार स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों से मिल रहे हैं।
इससे पहले कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए मोदी सरकार पहले ही कह चुकी है। एक दिन पहले ही डोभाल ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग का दौरा किया। इतना ही नहीं वो स्थानीय लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS