Eid al-Adha 2023: देशभर में बकरीद की धूम, लोगों ने अदा की नमाज, देखिए फोटो और वीडियो

Eid al-Adha 2023: देशभर में बकरीद की धूम, लोगों ने अदा की नमाज, देखिए फोटो और वीडियो
X
Eid al-Adha 2023: आज देशभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है। इस वर्ष ईद-उल-अजहा का पर्व 29 जून को मनाया जा रहा है। आज बकरीद पर लोगों ने अलग-अलग मस्जिदों में नमाज अदा की और खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी।

Eid al-Adha 2023: देशभर में ईद-उल-अजहा का पर्व बकरीद (Bakrid) आज 29 जून को खुशी से मनाया जा रहा है। बकरीद पर लोगों ने अलग-अलग मस्जिदों (mosques) में नमाज अदा की और खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी। आज नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के साथ गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद (bakrid wishes) दी। त्योहार के दिन अशांति का माहौल न बने, इसके लिए हर राज्य व शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बकरीद का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया। देश के अलग-अलग हिस्सों से नमाज अदा करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। आगे आप बकरीद की खूबसूरत फोटो और वीडियोज देख सकते हैं।




ईद के जश्न में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन

BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने सुपौल स्थित एक मस्जिद में नमाज अदा की। इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि मैं बिहार और देश के लोगों (People) को ईद की शुभकामनाएं देता हूं। यह त्योहार हर जगह पर हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। यह सिर्फ जानवर (Animal) की क़ुर्बानी का त्योहार नहीं बल्कि अपने अंदर (Inside) की कमियो की भी क़ुर्बानी दें। इस त्योहार को सभी लोग मिलकर मनाएं और भाईचारा बनाए रखें।

मुख्तार अब्बास नकवी दी ईद की मुबारकबाद

पंजा शरीफ दरगाह में नमाज अदा करने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, भारत के सभी देशवासियों (Countrymen) को ईद ढेर सारी शुभकामनाएं। देश के जहां सारे धर्मों के धर्मावलंबी रहते हैं, और सभी धर्मों से जुड़े त्योहारों को हम सब खुशी (Happiness) मनाते हैं। इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत कहते हैं। देश अमन, सुकून के साथ कामयाब (succeeded) हो, यही हम चाहते हैं।

Read Also: चुनावों से पहले BJP ने तैयार किया रणनीति का नया खाका, जानें खास प्लान के बारे में

PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर (Eid al-Adha) की शुभकामनाएं दीं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बकरीद के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने लिखा कि हमारे भारत देश के लिए यह दिन सभी को सुख और समृद्धि लाए। यह हमारे समाज (Society) में एकजुटता और सद्भाव की भावना को भी कायम रखे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha) के मौके पर क्राउन प्रिंस शेख मिशाल, प्रधानमंत्री शेख अहमद नवाफ, कुवैत के आमिर शेख नवाफऔर कुवैत के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।

Tags

Next Story