Eid Ul Fitr 2019 : ईद पर महबूबा को ईद मुबारक कहने के लिए शेयर करें खूबसूरत Eid Mubarak Shayari

Eid Mubarak Image : ईद कब है 2019 (Eid Kab Hai) यह आज सऊदी अरब में चांद निकलने से पता चल जाएगा। ईद मुबारक (Eid Mubarak) का दिन आने वाला है। सऊदी अरब में चाँद का दीदार 5 जून को होगा और देशभर में ईद 6 जून को मनाई जाएगी। मीठी ईद (Meethi Eid) को ईद उल फितर (Eid al-fitr) कहा जाता है। रमज़ान (Ramadan) की आखिरी रात को चांद देखकर मीठी ईद (Mithi Eid) का दिन तय किया जाएगा। इसलिए सभी एडवांस में ईद मुबारकबाद (Eid Mubarakbad) देने के लिए लोग गूगल पर ईद मुबारक मैसेजेस (Eid Mubarak Messages), ईद मुबारक शायरी (Eid Mubarak Shayari), ईद मुबारक फोटो (Eid Mubarak Photo), ईद मुबारक इमेज (Eid Mubarak Image), ईद मुबारक कोट्स (Eid Mubarak Quotes), ईद मुबारक मैसेज (Eid Mubarak SMS), ईद मुबारक शायरी हिंदी (Eid Mubarak Shayari Hindi), ईद मुबारक स्टेटस (Eid Mubarak Status), ईद मुबारक संदेश (Eid Mubarak Wishes), ईद मुबारक इमेजेज (Eid Mubarak Images 2019) और ईद मुबारक वॉलपेपर (Eid Mubarak Wallpaper) सर्च कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को ईद की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं टॉप तो ईद मुबारक शायरी...
आई ईद व दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद
ऐ काश मेरे पास तू आता बजाए ईद
क़ुर्बान सौ तरह से किया तुझ पर आप को
तू भी कभू तो जान न आया बजाए ईद
जितने हैं जामा-ज़ेब जहाँ में सभों के बीच
सजती है तेरे बर में सरापा क़बा-ए-ईद
ईद मुबारक (Eid Mubarak Shayari / Eid Mubarak Image / Eid Mubarak Messages / Happy Eid 2019)
चाक-ए-दामन को जो देखा तो मिला ईद का चाँद
अपनी तक़दीर कहाँ भूल गया ईद का चाँद
उन के अबरू-ए-ख़मीदा की तरह तीखा है
अपनी आँखों में बड़ी देर छुपा ईद का चाँद
जाने क्यूँ आप के रुख़्सार महक उठते हैं
जब कभी कान में चुपके से कहा ईद का चाँद
ईद मुबारक (Eid Mubarak Shayari / Eid Mubarak Image / Eid Mubarak Messages / Happy Eid 2019)
दूर वीरान बसेरे में दिया हो जैसे
ग़म की दीवार से देखा तो लगा ईद का चाँद
ले के हालात के सहराओं में आ जाता है
आज भी ख़ुल्द की रंगीन फ़ज़ा ईद का चाँद
तल्ख़ियाँ बढ़ गईं जब ज़ीस्त के पैमाने में
घोल कर दर्द के मारों ने पिया ईद का चाँद
चश्म तो वुसअ'त-ए-अफ़्लाक में खोई 'साग़र'
दिल ने इक और जगह ढूँड लिया ईद का चाँद
ईद मुबारक (Eid Mubarak Shayari / Eid Mubarak Image / Eid Mubarak Messages / Happy Eid 2019)
गले लगाएँ करें प्यार तुम को ईद के दिन
इधर तो आओ मिरे गुल-एज़ार ईद के दिन
ग़ज़ब का हुस्न है आराइशें क़यामत की
अयाँ है क़ुदरत-ए-परवरदिगार ईद के दिन
सँभल सकी न तबीअ'त किसी तरह मेरी
रहा न दिल पे मुझे इख़्तियार ईद के दिन
वो साल भर से कुदूरत भरी जो थी दिल में
वो दूर हो गई बस एक बार ईद के दिन
ईद मुबारक (Eid Mubarak Shayari / Eid Mubarak Image / Eid Mubarak Messages / Happy Eid 2019)
लगा लिया उन्हें सीने से जोश-ए-उल्फ़त में
ग़रज़ कि आ ही गया मुझ को प्यार ईद के दिन
कहीं है नग़्मा-ए-बुलबुल कहीं है ख़ंदा-ए-गुल
अयाँ है जोश-ए-शबाब-ए-बहार ईद के दिन
सिवय्याँ दूध शकर मेवा सब मुहय्या है
मगर ये सब है मुझे नागवार ईद के दिन
मिले अगर लब-ए-शीरीं का तेरे इक बोसा
तो लुत्फ़ हो मुझे अलबत्ता यार ईद के दिन
ईद मुबारक (Eid Mubarak Shayari / Eid Mubarak Image / Eid Mubarak Messages / Happy Eid 2019)
उन्हें क्यूँ फूल दुश्मन ईद में पहनाए जाते हैं
वो शाख़-ए-गुल की सूरत नाज़ से बल खाए जाते हैं
अगर हम से ख़ुशी के दिन भी वो घबराए जाते हैं
तो क्या अब ईद मिलने को फ़रिश्ते आए जाते हैं
वो हँस कर कह रहे हैं मुझ से सुन कर ग़ैर के शिकवे
ये कब कब के फ़साने ईद में दोहराए जाते हैं
ईद मुबारक (Eid Mubarak Shayari / Eid Mubarak Image / Eid Mubarak Messages / Happy Eid 2019)
न छेड़ इतना उन्हें ऐ वादा-ए-शब की पशेमानी
कि अब तो ईद मिलने पर भी वो शरमाए जाते हैं
'क़मर' अफ़्शाँ चुनी है रुख़ पे उस ने इस सलीक़े से
सितारे आसमाँ से देखने को आए जाते हैं
ईद मुबारक (Eid Mubarak Shayari / Eid Mubarak Image / Eid Mubarak Messages / Happy Eid 2019)
वादों ही पे हर रोज़ मिरी जान न टालो
है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो
ईद मुबारक (Eid Mubarak Shayari / Eid Mubarak Image / Eid Mubarak Messages / Happy Eid 2019)
उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे
ईद मुबारक (Eid Mubarak Shayari / Eid Mubarak Image / Eid Mubarak Messages / Happy Eid 2019)
उस मेहरबाँ नज़र की इनायत का शुक्रिया
तोहफ़ा दिया है ईद पे हम को जुदाई का
ईद मुबारक (Eid Mubarak Shayari / Eid Mubarak Image / Eid Mubarak Messages / Happy Eid 2019)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS