Eid ul Fitr 2020: जम्मू-कश्मीर और केरल में आज मनाई जा रही ईद, लोग घरों में अदा कर रहे ईद उल फितर की नमाज

Eid ul Fitr 2020: जम्मू-कश्मीर और केरल में आज मनाई जा रही ईद, लोग घरों में अदा कर रहे ईद उल फितर की नमाज
X
केरल में लॉकडाउन के बीच कोझिकोड में लोगों ने ईद की नमाज अपने घर पर रहकर ही पढ़ी। लोग ईद के मौके पर अपने संबंधियों से जुड़ने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में आज ईद उल फितर का त्योहर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन लॉकडाउन के बीच जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आवाजाही की अनुमति है वहीं दुकानें बंद। लोग अपने घरों में रहकर ईद मना अदा कर रहा हैं। श्रीनगर में ईद के मौके पर मस्जिदें बंद हैं। जम्मू-कश्मीर में ईद आज मनाई जा रही है।

केरल में लोगों ईद की नमाज घरों में अदा की

केरल के मलप्पुरम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर लोगों ने Eid Ul Fitr की नमाज़ अपने-अपने घरों पर ही अदा की है। लोग, लॉकडाउन और जारी किए गए सभी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। वहीं ईद उल फितर त्योहार के मौके पर केरल के कोट्टयम में मस्जिदें बंद हैं। लोग अपने घरों में रहकर ईद की नमाज अदा कर रहे हैं।

लोगों ने अपने साथियों से जुड़ने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस का सहारा लिया

केरल में लॉकडाउन के बीच कोझिकोड में लोगों ने ईद की नमाज अपने घर पर रहकर ही पढ़ी। लोग ईद के मौके पर अपने संबंधियों से जुड़ने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना वायरस संकट के चलते लॉकडाउन 4.0 जारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ईद का त्योहार मना रहा है। इसलिए लोगों ने ईद की नमाज भी घरों में अदा की है।

Tags

Next Story