Eid-ul-Fitr : देशभर में आज धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, जामा मस्जिद में लोगों ने अदा की नमाज

देशभर में आज ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr, Mosques) का त्योहार मनाया जा रहा है। एक माह की इबादत के बाद आई मीठी ईद की सुबह से ही रौनक नजर आ रही है। अलग-अलग मस्जिदों (Mosques) में लोगों ने नमाज अदा की है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने एक दिन पहले सोमवार को देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी और सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा ईद-उल-फितर की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर हमारे समाज (Ramzan) में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए। मैं सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।
Best wishes on Eid-ul-Fitr. May this auspicious occasion enhance the spirit of togetherness and brotherhood in our society. May everyone be blessed with good health and prosperity.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2022
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने भी ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर के अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने और विशेष नमाज अदा करने के बाद मनाया जाता है।
सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक! रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है। आइए, इस पवित्र अवसर पर, हम सब, स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 3, 2022
ईद रोजेदारों के बीच भाईचारे और परोपकार की भावना का संचार करती है। इस दौरान गरीबों के बीच अन्न और भोजन के वितरण को विशेष महत्व दिया जाता है। यह त्योहार लोगों को एक सामंजस्यपूर्ण, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।
वही करीब दो साल बाद मंगलवार को ईद-उल-फितर के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में नमाज अदा की। खुशी के माहौल में कोई दंगाई दखल पैदा ना कर सके इसके लिए जामा मस्जिद (Jama Masjid) और आसपास के स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ( Deependra Pathak) ने कहा, "जामा मस्जिद और आसपास के स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस बलों ( Police Force) की पर्याप्त तैनाती है। ईद का जश्न कानून-व्यवस्था (Law and Order) का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS