महाराष्ट्र में होने जा रहा शिंदे कैबिनेट का विस्तार, जानें बीजेपी और शिवसेना से कौन कौन हो सकता है शामिल

महाराष्ट्र में होने जा रहा शिंदे कैबिनेट का विस्तार, जानें बीजेपी और शिवसेना से कौन कौन हो सकता है शामिल
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में जल्द ही एकनाथ शिंदे कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। इस कैबिनेट में बीजेपी के 12 और शिंदे गुट के 7 शिवसैनिक शामिल होंगे।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में आखिरकार बीजेपी और शिवसेना (BJP & Shivsena) की गठबंधन वाली सरकार में कैबिनेट (Shinde Cabinet) का विस्तार होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में जल्द ही एकनाथ शिंदे कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। इस कैबिनेट में बीजेपी के 12 और शिंदे गुट के 7 शिवसैनिक शामिल होंगे। एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से सीएम बने हैं। अभी तक शपथ ग्रहण के बाद शिंदे ने अपनी कैबिनेट का विस्तार नहीं किया था।

सूत्रों ने बताया कि जल्द ही महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहा है। कई नाम भी शामिल आ चुके हैं, जो शिवसेना और बीजेपी से हैं। शिंदे कैबिनेट में 12 बीजेपी से और 7 विधायक शिवसेना से शपथ लेंगे। कैबिनेट मंत्री बनने वालों की एक लिस्ट सीएम राज्यपाल को सौंपेंगे। जो विधायक लिस्ट में शामिल होंगे वह मंत्री पद की शपथ लेंगे।

शिंदे कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित विधायकों में सबसे पहले शिंदे गुट के शिवसैनिकों में पहला नाम भारत गोगावले, उदय सामंत, बच्चू कडु, दीपक केसरकर, दादा भूसे, अब्दुल सत्तार का नाम सामने आया है, ये शिंदे गुट से मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से जिन नामों की चर्चा हो रही है। उसमें सुधीर मुंगतीवार, गिरीश महाजन, आशीष शेलार, मंदा म्हात्रे, शंभूराजे देसाई, चंद्रकांत पाटील, चंद्रशेखर बावनकुले, प्रसाद लाड, प्रवीण दरेकर, पंकजा मुंडे, परिनय फुके और संजय कुटे का नाम सामने आया है। ह से मिलने भेजा गया था.

Tags

Next Story