Election 2020: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में बिना सीएम कैंडिडेट उतरेगी BJP

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस बार भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बिना मुख्यमंत्री के ऐलान के चुनाव में उतरेगी। इससे पहले बीते रविवार को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी बिना सीएम कैंडिडेट के चुनाव लड़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में बिना सीएम कैंडिडेट के चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों के आधार पर होगा। जहां चुनाव सीधा बीजेपी बनाम ममता बनर्जी रहेगा।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पैर पसारने के लिए केंद्रीय दल की तरफ से कैलाश विजयवर्गीय काम कर रहे हैं। वह लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं और बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति की तैयारी में लगे हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS