Election 2021: ममता के गढ़ में अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री, क्या दे पाएंगे मात

Election 2021: ममता के गढ़ में अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री, क्या दे पाएंगे मात
X
Election 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऐलान कर दिया है।

Election 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऐलान कर दिया है। जिसके बाद टीएमसी, भाजपा, लेफ्ट और कांग्रेस के बीच टेंशन बढ़ गई है। इसी बीच आज ओवैसी का बंगाल दौरा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। इससे पहले ओवैसी ने आगामी चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं के साथ मंथन किया। वहीं दरगाह में जियारत भी की है। आज सुबह ही ओवैसी बंगाल के हगली सिटी पहुंचे। हुगली में फुरफुरा शरीफ में पीर की दरगाह पर जियारत किया।

इसके बाद उन्होंने मिशन बंगाल के लिए अब्बास सिद्दीकी के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान पार्टी नेता ने बंगाल की स्थिति को जाना। इस बार मजहबी नेता अब्बास सिद्दीकी भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। इतना ही नहीं बंगाल में 27 फीसदी आबादी मुस्लिम समाज की है। इसी को देखते हुए ओवैसी ने इस बार बंगाल में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

वहीं दूसरी तरफ बंगाल के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान के चुनाव पर भी ओवैसी पार्टी की नजर है। इससे पहले वो तमिलनाडु और गुजरात में चुनाव का ऐलान कर चुके हैं। गुजरात में ओवैसी की पार्टी ने भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है। एमपी के निकाय चुनाव में भी इस बार पार्टी उम्मीदवार उतारने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। बंगाल में 294 सीटें हैं। इस बार का मुलाबला दिलचस्प होने वाला है। अभी बंगाल में टीएमसी, बीजेपी और लेफ्ट हैं। जिसके बाद कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियां चुनावी मैदान में हैं।

Tags

Next Story