Election 2021: हम ममता सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से को महसूस कर सकते हैं: अमित शाह

Election 2021: हम ममता सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से को महसूस कर सकते हैं: अमित शाह
X
पश्चिम बंगाल में अगले साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह दौरे पर हैं।

पश्चिम बंगाल में अगले साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दौरा किया है। गृहमंत्री पश्चिम बंगाल में पहुंचे, जहां उन्होंने मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की और साथ ही साथ बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया।

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस बार यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद बातचीत के दौरान कहा कि ममता सरकार पर गरीबों तक योजनाओं का फायदा नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि बंगाल के अंदर सरकार गरीब लोगों को फायदा नहीं पहुंचा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी बूथ उपाध्यक्ष मदन गोराई के परिवार से मुलाकात की। हाल ही में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार से मुलाकात की है।

वहीं माल्यार्पण के दौरान अमित शाह ने दावा करते हुए कहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। बंगाल की जनता ममता की सरकार से नाराज है। यहां पर जिस तरह का दमन चक्र भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर किया जा रहा है। इस बार उससे मुक्ति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां बीजेपी की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है और ऐसे में चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी इस बार बंगाल में टीएमसी को कड़ाके की टक्कर देने की योजना में है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस एक साथ आकर चुनाव लड़ सकते हैं। टीएमसी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

Tags

Next Story