चुनाव आयोग से मिली मंजूरी, महाराष्ट्र में कराए जाएंगे विधान परिषद चुनाव

भारतीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव कराने की अनुमति दे दी गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) चुनाव 9 सीटों पर 21 मई को मुंबई में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान # COVID19 के संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित करना होगा।
Elections to the Legislative Council (MLCs) in Maharashtra will be conducted on May 21 in Mumbai: Election Commission of India (ECI) https://t.co/fWQZXcNola
— ANI (@ANI) May 1, 2020
साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद उद्धव सरकार को एक बड़ी राहत मिली है। इसका कारण है कि कोरोना संक्रमण के चलते विधान परिषद (MLC) चुनाव नहीं होने के कारण कुर्सी खतरे में पड़ सकती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधान परिषद चुनाव को लेकर चुनाव आयोग (EC) को पत्र लिखी थी। इसमें लिखा था कि विधान परिषद की खाली 9 सीटों पर ज्ल्द से जल्द चुनाव तारीख की घोषणा की जाए।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग विधान परिषद चुनाव को लगातार टाल रही थी। राज्यपाल के अनुरोध करने के बाद चुनाव कराने की मंजूरी मिल गई है। हालांकि अभी भी संक्रमण के मामले कम होने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है और इस बीच 21 मई को चुनाव होने हैं।
चुनाव आयोग ने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग, ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो आदि का खास ख्याल रखा जाए। दरअसल सीएम उद्धव ठाकरे 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण के बाद छह महीने के अंदर राज्य विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी होता है।
मंत्रिमंडल ने विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा नामित किए जाने वाले सदस्य के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन राज्यपाल ने इस पर असहमति जाहिर की थी। इसके बाद सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने भी चुनाव आयोग से 9 विधान परिषद सीटों के चुनाव की मांग की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS