चुनाव आयोग कर सकता है 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, EC की अहम बैठक आज

देश में आगामी पांच राज्यों के चुनाव होने हैं। इन 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 11 बजे चुनाव आयोग की बैठक होगी। संभावना है कि चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक पांच राज्यों के चुनाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बीच चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसलिए आज तारीख की घोषणा होने की संभावना है। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव आयुक्त और सभी उप चुनाव आयुक्त शामिल होंगे। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव आयोग ने सभी पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
कोरोना दिशानिर्देश और नियम कड़े हो सकते हैं
देश में कोरोना का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिल रहा है। सावधानियां बरती जा रही हैं। यह चुनाव ऐसे समय हो रहा है, जब कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए चुनाव आयुक्त ने कोरोना वायरस से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस समय आयोग के कोरोना दिशानिर्देश और नियम कड़े हो सकते हैं।
चुनाव के लिए खर्च की सीमा बढ़ाई गई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार चुनाव आयोग ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा बढ़ा दी है। आयोग विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही खर्च पर फैसला ले चुका है। बढ़ती महंगाई और राजनीतिक दलों की मांगों के बाद गठित एक समिति की सिफारिश पर चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाई गई है।
लोकसभा चुनाव के लिए खर्च की सीमा
बड़े राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए खर्च की सीमा 70 लाख रुपये से बढ़ाकर 95 लाख रुपये कर दी गई है। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर, केंद्र शासित प्रदेशों और छोटे राज्यों में लोकसभा चुनावों के लिए खर्च की सीमा 54 लाख रुपये से बढ़ाकर 75 लाख रुपये कर दी गई है।
विधानसभा चुनाव के लिए खर्च की सीमा
बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अब 28 लाख रुपये की जगह 40 लाख रुपये तक खर्च करने की छूट होगी. केंद्र शासित प्रदेशों और छोटे राज्यों में खर्च की सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 28 लाख रुपये कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS