चुनाव आयोग ने किया ऐलान: लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर होंगे उपचुनाव, जानें शेड्यूल

चुनाव आयोग ( (Election Commission)) ने बुधवार को उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। 6 राज्यों की लोकसभा और विधानसभा (Lok Sabha and Vidhan Sabha) सीटों पर 23 जून को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है....
ये है पूरा उपचुनाव का शेड्यूल
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उपचुनाव यूपी, पंजाब, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और झारखंड राज्यों में होंगे। जिसमें यूपी की रामपुर-आजमगढ़ और पंजाब के संगरूर की लोकसभा सीट शामिल हैं। वहीं इसके अलावा त्रिपुरा के अगरतला, टाउन बारदोवली, सूरमा, जुबराजनगर, आंध्र प्रदेश के आत्मकुर, दिल्ली के राजिंदर नगर और झारखंड के मंधार की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। आयोग ने कहा कि 23 जून मतदान होगा और वोटों की गिनती 26 जून को होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS