By-Election: 5 राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए EC ने उपचुनाव का किया ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने देश के पांच राज्यों की 5 विधानसभा सीटों (Assembly Seat) सहित एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव (By-Election) की घोषणा की है। ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ ऐसे राज्य हैं जहां आयोग ने विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनावों की घोषणा की है। इन पांच राज्यों की 5 विधानसभा सीटों और उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होंगे।
आयोग ने कहा कि इन संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द चुनाव कराने की जरूरत है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रामपुर, ओडिशा के पदमपुर, बिहार के कुरहानी और राजस्थान के सरदारशहर और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर (एसटी आरक्षित सीट) और यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होंगे।
आयोग के इन सीटों के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर को होगी। जबकि नामांकन की जांच की तारीख 18 नवंबर और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 21 नवंबर होगी। और 5 दिसंबर को मतदान होगा। इसके बाद वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
बात दें इससे पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान वोट डालें जाएंगे। इसके बाद 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS