Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने हॉल और मैदान में चुनावी बैठकों को मंजूरी दी, इनपर प्रतिबंध रखा बरकरार

Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने हॉल और मैदान में चुनावी बैठकों को मंजूरी दी, इनपर प्रतिबंध रखा बरकरार
X
देश के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), गोवा और मणिपुर (Goa and Manipur) राज्यों में आगमी दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

Assembly Election 2022: देश के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), गोवा और मणिपुर (Goa and Manipur) राज्यों में आगमी दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। आज चुनाव आयोग (Election Commission) ने पांचों राज्यों में होने जा रहे चुनावों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दल के नेता हॉल और खुले मैदान में चुनावी बैठकें कर सकते हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने रोड शो, व्हीकल रैली, जुलूस पर रोक को बरकरार रखा है।

चुनाव आयोग ने लिया हमले का संज्ञान

चुनाव आयोग ने आज एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा की स्टार प्रचारक बबिता फोगाट के काफिले पर हुए हमले को संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वह स्टार प्रचारकों को सुरक्षा मुहैया कराएं। चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि इसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति होनी चाहिए और वह इस पर निगरानी रखें।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। इसको लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। पांचों चुनावी राज्यों क्रमश: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं।

ज्ञात हो कि 10 फरवरी से वोटिंग शुरू है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर शामिल है। उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे तो वहीं मणिपुर में दो चरण में वोटिंग होगी। इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सिंगल फेज में वोट पड़ेंगे। फिर पांचों राज्यों के चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Tags

Next Story