चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, ममता के बाद बीजेपी नेता राहुल सिन्हा के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगाया

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने सीएम ममता बनर्जी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने राहुल सिन्हा पर अगले 48 घंटों तक किसी भी तरीके से चुनाव प्रचार करने से रोक लगा दी है। अब भाजपा नेता राहुल सिन्हा दो दिन तक राज्य में चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। बता दें कि राहुल सिन्हा ने कूचबिहार के सीतलकुची में हुई हिंसा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।
राहुल सिन्हा ने दिया था ये विवादित बयान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हावड़ा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने बीते सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कूच बिहार में हुई हिंसा का जिक्र किया। उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि कूच बिहार के सीतलकुची में चार नहीं, बल्कि आठ लोगों को केंद्रीय बलों द्वारा गोली मार दी जानी चाहिए थी।
जानकारी के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्रीय सुरक्षाबलों ने चौथे चरण की वोटिंग के दौरान सीतलकुची में सही कदम उठाया। साथ ही कथित तौर पर यह भी कहा, यदि ऐसा सिताल्कुची में फिर से होता है तो केंद्रीय बल फिर से इसी तरह जवाब देंगे।
सीएम ममता बनर्जी धरने पर बैंठीं
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटों का प्रतिबंध लगा दिया है। अब इसी बैन के विरोध में, ममता बनर्जी गांधी मूर्ति के पास धरना पर बैठ गई हैं।
बता दें कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की मुस्लिम मतदाताओं से वोट बंटने ना देने की अपील और महिलाओं से सुरक्षाबलों का घेराव करने की सलाह दिए जाने को लेकर दो नोटिस जारी किए थे। ममता बनर्जी के जवाब से चुनाव आयोग असंतुष्ट हुआ और ममता के खिलाफ यह कार्रवाई कर दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS