Haryana Vidhan Sabha Election: हरियाणा-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा, 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव, पढ़ें पूरा शेड्यूल

Haryana Vidhan Sabha Election: हरियाणा-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा, 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव, पढ़ें पूरा शेड्यूल
X
हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Vidhan Sabha Election 2019) को लेकर आचार संहिता लागू (Election Code OF Conduct) कर दी गई है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू (Haryana Assembly Election) कर अक्टूबर में चुनाव कराए जाने की घोषणा (Haryana Assembly Election Declare) की है। हरियाणा के साथ महाराष्ट्र (Haryana Vidhan Sabha Election) के भी चुनाव होंगे।

Haryana Vidhan Sabha Election Declare: हरियाणा-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। दोनों राज्यों में चुनाव एक फेज में ही कराए जाएंगे। 27 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 4 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। इसके बाद 21 अक्टूबर को मतदान होगा। 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती कर नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। यानि की नई सरकार का फैसला 24 अक्टूबर को हो जाएगा।


राज्यों में चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावों की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों (Haryana Election Date) का ऐलान कर आचार संहिता लागू कर दी है। चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने 21 अक्टूबर को चुनावों की घोषणा की है। हरियाणा-महाराष्ट्र के साथ अलग-अलग राज्यों में 64 स्थानों पर 21 अक्टूबर को ही उप-चुनाव (By Election) कराए जाएंगे। 27 सितंबर को चुनावों को लेकर नोटिफिकेशन जारी होगा। यानि की उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। चुनाव आयुक्त ने कहा कि 9 नवंबर को महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके कारण हरियाणा के साथ ही चुनाव कराए जा रहे हैं।

नई सरकार मनाएगी दिवाली का जश्न

प्रदेश के लोगों को दिवाली से पहले नई सरकार मिल जाएगी। वहीं हरियाणा चुनी गई सरकार जीत के साथ दिवाली का जश्न मनाएगी। दूसरी तरफ दिवाली से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी होने का सभी दलों ने स्वागत किया है। इसके साथ जीत के साथ दिवाली मनाने का दावा किया है।

2 नवंबर को खत्म हो रहा कार्यकाल

वर्तमान हरियाणा सरकार का कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में साफ है कि अगले मुख्यमंत्री पद और कैबिनेट का गठन का कार्य 2 नवंबर से पहले होगा। ऐसे में उम्मीद है कि नई सरकार दिवाली से पहले ही कैबिनेट का गठन कर ले। ऐसा संभव नहीं हो पाता है तो दिवाली के ठीक बात शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

हरियाणा की 90 सीटों पर चुना

हरियाणा की 90 सीटों पर चुनाव होगा। जबकि महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव होगा। हरियाणा में एक फेज में चुनाव कराए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में 8.94 करोड़ मतदाता नई सरकार का फैसला करेंगे। जबकि हरियाणा में 1.28 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।

ईवीएम का होगा इस्तेमाल

चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे। हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि महाराष्ट्र में 1.8 लाख से अधिक ईवीएम का इस्तेमाल होगा। जिनके जरिए लोग मतदान कर सकेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story