चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ाया, जानिए चुनाव प्रचार के नये नियम

चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ाया, जानिए चुनाव प्रचार के नये नियम
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चुनाव आयोग ने समोवार 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है।

Assembly Election 2022: देश में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधनसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ाने का निर्णय लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चुनाव आयोग ने समोवार 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है। हालांकि, चुनाव आयोग ने अधिकतम 1 हजार लोगों के साथ रैलियों की अनुमति दी है। 500 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली इनडोर बैठकें हो सकती हैं। डोर-टू-डोर अभियान के लिए 20 लोगों को अनुमति दी गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से सबसे पहले चुनावी रैलियों पर 15 जनवरी तक के लिए रोक लगाई थी। इसके बाद चुनाव प्रचार पर रोक को 22 जनवरी तक के लिए बढ़ दिया गया था। फिर चुनाव आयोग ने रैलियों पर प्रतिबंध को बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया था। इसके बाद फिर चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है।

ज्ञात हो कि 10 फरवरी से वोटिंग शुरू है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर शामिल है। उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे तो वहीं मणिपुर में दो चरण में वोटिंग होगी। इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सिंगल फेज में वोट पड़ेंगे। फिर पांचों राज्यों के चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Tags

Next Story