काबिल प्रत्याशियों को चुनने में छात्रों की मदद करेगा निर्वाचन साक्षरता क्लब, किया जा रहा लोगों को जागरुक

बच्चों में राजनीतिक समझ विकसित करने और उन्हें अपने प्रत्याशी चुनने में मदद करने के लिए चुनाव आयोग, निर्वाचन साक्षरता क्लब में बच्चों को जागरुक करेगा जिससे भविष्य में वह अपने लिए उचित प्रत्याशी का चुनाव कर सके।
आयोग की आधिकारिक साइट के अनुसार सर्दियों की छुट्टियों में 12वीं के विद्यार्थियों को 15 मिनट के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब में शिक्षित किया जाएगा। इस साक्षरता क्लब में बच्चों को उम्मीदवारों के चुनावी घोषणा पत्रों की तुलना करना समझाया जाएगा।
Know how 'Compare Manifestos' activity is conducted #ElectoralLiteracyClubs School and at #ChunavPathshala.#ELCThursady #SVEEP #ElectionCommission #VoterAwareness @SpokespersonECI @PIB_India @PIBHindi @DDNewsLive pic.twitter.com/tfMg0lpJGy
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) September 21, 2019
चुनाव पाठशाला के तहत बच्चों में राजनीतिक समझ विकसित करने के लिए उनको विभिन्न राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र दिए जाएंगे जिसे पढ़कर उनको विश्लेषण करते हुए 500 शब्दों की एक रिपोर्ट तैयार करनी होगी जिस पर अंत में चर्चा की जाएगी। जिससे कि बच्चे यह जान सके कि किसी पार्टी का लक्ष्य, सोच और नजरिया क्या है? और उसके आधार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार हो सकें।
क्या है चुनाव घोषणा पत्र
घोषणा पत्र किसी भी पार्टी का वायदा पत्र होता है जिसमें कोई भी पार्टी ये घोेषणा करती है कि अगर वह चुनाव जीतती है तो राज्य,देश अथवा क्षेत्र के लिए क्या-2 करेगी, पार्टी आगे किस तरह से जनहित के कार्य करते हुए लोगों के जीवन स्तर में सुधार करेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS