Rajkumar Rao: एक्टर राजकुमार राव को चुनाव आयोग ने बनाया नेशनल आइकन, जानें क्यों बनाते हैं National Icon

Rajkumar Rao: भारत निर्वाचन आयोग ने एक्टर राजकुमार राव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आयोग ने राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन बनाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग (Election Commisision) गुरुवार यानी 26 अक्टूबर को राजकुमार राव को आइकन नियुक्त करेगा। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ये फैसला लिया है। नेशनल आइकन वोटिंग के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं। उनकी कोशिश वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की होती है।
Election Commission of India to appoint actor RajKummar Rao as its National Icon, on 26th October.
— ANI (@ANI) October 25, 2023
(File photo) pic.twitter.com/s0K5lwXVLe
इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि एक औपचारिक समारोह गुरुवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक्टर राजकुमार राव को नेशनल आइकन नियुक्त करने की घोषणा की जाएगी।
सचिन तेंदुलकर को भी बनाया था नेशनल आइकॉन
भारत के चुनाव आयोग (Election Commission) ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपना नेशनल आइकॉन बनाया था। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर भी लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए नजर आएंगे।
क्यों बनाते हैं नेशनल आइकॉन
बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग युवाओं और आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रसिद्ध पहचान को नेशनल आईकॉन बनाता है। इनके बाद वह ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
चुनाव आयोग ने इससे पहले अभिनेता को पंकज त्रिपाठी को अपना नेशनल आईकॉन बनाया था। वहीं, सचिन से पहले क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और महेंद्र सिंह धोनी ने भी लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया था।
वहीं, इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए तमाम पार्टियों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होना है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS