Manipur Election 2022: पंजाब के बाद अब मणिपुर में बदली मतदान की तारीख, जानें कब-कब करना होगा वोट

Manipur Election 2022: पंजाब के बाद अब मणिपुर में बदली मतदान की तारीख, जानें कब-कब करना होगा वोट
X
पहले चरण के दौरान ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुरुवार को पंजाब (Punjab) के बाद मणिपुर (Manipur) में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है।

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का आगाज 10 फरवरी से शुरू हो गया है। पहले चरण के दौरान ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने गुरुवार को पंजाब (Punjab) के बाद मणिपुर (Manipur) में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों में संशोधन करते हुए बताया कि दो तारीखों में बदलाव किया है।

चुनाव आयोग ने कहा कि पहले चरण का मतदान अब 27 फरवरी को नहीं 28 फरवरी को होगा। वहीं दूसरे चरण का मतदान 3 मार्च से बदलकर 5 मार्च कर दिया है। पहले चरण में 38 सीटों और दूसरे चरण में 22 सीटों पर मतदान होगा। पूरे मणिपुर में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं और 2 चरणों में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने अपने बयान में बताया कि जमीनी परिस्थितियों और सभी तथ्यों के आधार पर मणिपुर में चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि मणिपुर में बहुमत का आंकड़ा 31 विधानसभा सीटों पर अटका है। यहां चुनावी मैदान में कांग्रेस और भाजपा के साथ कई क्षेत्रीय दल हैं। साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने एनपीपी, लोजपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई। राज्य के सीएम बीरेन सिंह हैं। एक बार फिर राज्य में बीजेपी और अन्य दलों का मुकाबला कांग्रेस के साथ ही। यहां मुख्य प्रतिद्धंद्धी पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस हैं।

साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मणिपुर में एक ही चरण में मतदान हुआ था। इस दौरान कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें 28 जीती और बीजेपी ने 21 सीटें मिली थीं। एनपीएफ ने 4, एनपीपी ने 4, लोजपा ने 1, तृणमूल ने 1 और निर्दलीय उम्मीदवार ने एक सीट जीती थी और इन सबके बीच बीजेपी के घटक दल एनडीए ने यहां सरकार बनाई।

Tags

Next Story