चुनाव आयोग ने केंद्र से मांगी ओमिक्रॉन पर रिपोर्ट, 5 राज्यों में चुनाव टालने का अभी कोई इरादा नहीं!

चुनाव आयोग ने केंद्र से मांगी ओमिक्रॉन पर रिपोर्ट, 5 राज्यों में चुनाव टालने का अभी कोई इरादा नहीं!
X
कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच खबर है कि चुनाव आयोग (Election Commission) 5 राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly election) को टालने के मूड में नहीं है।

कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच खबर है कि चुनाव आयोग (Election Commission) 5 राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly election) को टालने के मूड में नहीं है। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव होने हैं। जिसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय और चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई। इसमें देश में कोरोना के हालात पर चर्चा हुई। हालांकि बैठक में चुनाव स्थगित करने या न करने पर कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग अपने कार्यक्रम पर कायम रहना चाहता है। आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के चुनावी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर चर्चा की है। इन राज्यों में वैक्सीन कवरेज और ओमिक्रॉन के मामलों के आंकड़े भी मांगे गए हैं। इसके लिए केंद्र से आयोग ने रिपोर्ट मांगी है।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चुनाव आयोग को कोरोना के हालात की जानकारी दी है। अब राज्यों को यह भी बताना है कि वे केंद्र के साथ क्या काम कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर जनवरी के पहले सप्ताह में बैठक की जाएगी। जिसमें फैसला लिया जा सकता है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में बड़ी रैलियां की जा रही हैं और इन रैलियों में भी हजारों की भीड़ देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक ओमिक्रॉन के 578 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और पीएम नरेंद्र से आग्रह किया था कि हो सकें तो चुनाव को टाला जाए और रैलियों में भीड़ को नियंत्रित किया जाए।

Tags

Next Story