क्या है रिमोट वोटिंग सिस्टम? देश में कहीं से भी कर सकेंगे मतदान

चुनाव के समय में देश के कई वोटरों की एक समस्या जरूर होती है कि उन्हें मतदान करने के लिए अपने घर जाना होता है। कई बार वो मतदाता मतदान भी नहीं कर पाता है। जिसकी वजह से करीब 30-40 प्रतिशत मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। वहीं जो लोग वोटिंग के लिए इच्छुक होते हैं, वे लोग हजारों किलोमीटर का सफर तय कर अपने घर जाते हैं और वोट कर पाते हैं। इस तरह की तमाम समस्याओं को देखते हुए चुनाव आयोग एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। अगर ये सफल होता है तो इसके बाद से लोगों को वोटिंग करने के लिए घर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके बजाय वोटर देश के किसी भी कोने से अपने क्षेत्र के लिए वोट कर सकेंगे।
क्या है चुनाव आयोग की तैयारी?
चुनाव आयोग वोटिंग प्रक्रिया में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। इसके तहत देश में कहीं से भी लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाल सकेंगे। इसके लिए आयोग ने प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (RVM) को तैयार किया है। अयोग ने रिमोट वोटिंग सिस्टम डेवलप कर लिया है। खबर है कि इस वोटिंग मशीन के जरिए एक पोलिंग बूथ से 72 अलग निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग की जा सकेगी।
16 जनवरी को होगी मशीन की टेस्टिंग
इस मशीन को जल्द ही इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने प्रोटोटाइप आरवीएम मशीन की टेस्टिंग के लिए सभी राजनीतिक दलों को बुलाया है। चुनाव आयोग नए साल 2023 की 16 जनवरी को इस मशीन की टेस्टिंग सभी राजनीतिक पार्टियों के समक्ष करने वाली है। इस क्रम में आयोग आरवीएम के काम करने के तरीके के बारे में देश के 8 राष्ट्रीय पार्टियों सहित 57 राज्य स्तर की पार्टियों को बताएगा। मौके पर चुनाव आयोग की टेक्निकल टीम और एक्सपर्स्ट्स भी मौजूद रहेंगे। इस टेस्टिंग के बाद तमाम राजनीतिक दलों को 31 जनवरी तक वोटिंग सिस्टम को लेकर अपनी राय देने को कहा गया है। इसके बाद राजनीतिक दलों का जैसा फीडबैक आएगा। उस हिसाब से इसको लेकर आगे काम किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS