Assembly Election 2022 Dates Schedule and Results: पांच राज्यों में जानें कहां कब होगी वोटिंग, जारी किए सख्त निर्देश, पढ़ें अपडेट

Assembly Election 2022 Dates Schedule and Results: पांच राज्यों में जानें कहां कब होगी वोटिंग, जारी किए सख्त निर्देश, पढ़ें अपडेट
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab) समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab) समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बढ़ते कोविड मामलों के बीच इन तारीखों का ऐलान किया गया है।

UPDATE :-

-चुनाव आयुक्त (Election commissioner) ने बताया कि सभी पांचो राज्यों में 10 मार्च को वोटों की गिनती (counting of votes) होगी।

-गोवा (Goa), पंजाब (Punjab) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में मतदान एक चरण में होगा। वही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सात चरण (seven phases) में चुनाव होंगे. साथ ही प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा। पंजाब और उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। यूपी में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। यूपी में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। यूपी में पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा। यूपी में छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा। यूपी में सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा।Assembly Election 2022 Dates Schedule and Results:

-चुनाव में सिर्फ 40 लाख उम्मीदवार ही खर्च कर पाएंगे। चुनाव प्रचार डिजिटल और वर्चुअल मोड में होगा। पदयात्रा और रोड शो, साइकिल रैलियां और बाइक रैलियां नहीं होंगी। इन पर 15 जनवरी तक रोक रहेगी। चुनाव आयुक्त ने कहा कि जीत के बाद जश्न या विजय जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी। डोर टू डोर कैंप में सिर्फ पांच लोगों को अनुमति दी जाएगी। कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-सभी चुनावकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं। सभी चुनाव कर्मियों का पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। गोवा और उत्तराखंड में अधिकतम टीकाकरण। यूपी में 90 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है। पंजाब में पॉजिटिविटी रेट 2.1 फीसदी, उत्तराखंड में एक फीसदी से ज्यादा है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने चिकित्सा विशेषज्ञों से भी सलाह ली है। सभी चुनाव कार्यकर्ता फ्रंटलाइन वर्कर हैं। पोलिंग बूथ को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। मतदान का समय एक घंटे से अधिक का होगा।

-चुनाव आयोग ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. कोरोना महामारी से बाहर निकलने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है। चुनाव कोरोना गाइडलाइंस के साथ कराए जाएंगे। संविधान में विधान सभा का कार्यकाल केवल पांच वर्ष है। चुनाव आयोग ने कहा कि समय पर चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है।

-एप को चुनाव में धांधली रोकने के लिए बनाया गया है। अभ्यर्थी एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन भी कर सकेंगे। CIVIGIL ऐप के माध्यम से समस्या या शिकायत दर्ज की जाएगी। चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। चुनाव नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई।

-मतदान केंद्रों की क्षमता में 16 फीसदी का इजाफा किया गया है. अवैध धन व शराब पर सख्ती से नजर रखी जाएगी। सभी राजनीतिक दलों के लिए सुविधा एप बनेगा। सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

-मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 1620 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला मतदाता कर्मी ही मौजूद रहेंगी। ग्राउंड फ्लोर पर पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। प्रत्येक बूथ पर 1250 मतदाता मतदान करेंगे। 80 से अधिक और दिव्यांग व कोविड प्रभावितों के लिए मतपत्र पोस्ट करने की व्यवस्था की जाएगी। उम्मीदवारों को आपराधिक जानकारी प्रदान करना अनिवार्य होगा। राजनीतिक दलों के लिए आपराधिक जानकारी देना भी अनिवार्य होगा।

-80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।

-मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16% बढ़ाई गई है।

-केंद्र और राज्य सरकारों से खर्च की समीक्षा की गई है। चुनाव समय पर होंगे। 18.3 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।

-मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा प्रेस को संबोधित कर रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती है। कोरोना के बीच चुनाव कराना हमारा कर्तव्य है। चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। 690 विधानसभा में वोट डाले जाएंगे।

Tags

Next Story