Coronavirus: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, कोरोना के खिलाफ 30 फीसदी सैलरी से होगी कटौती

Coronavirus: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, कोरोना के खिलाफ 30 फीसदी सैलरी से होगी कटौती
X
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस अहम लड़ाई में चुनाव आयोग को भी अपनी सैलरी से कटौती करनी चाहिए।

Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर देश में मंडरा रहे संकट के बीच अब चुनाव आयोग ने भी एक अहम फैसला लिया है। चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस अहम लड़ाई में चुनाव आयोग को भी अपनी सैलरी से कटौती करनी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा समेत सुशील चंद्रा को कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए योगदान देने के लिए एक वर्ष के लिए भारत निर्वाचन आयोग से उनके मूल वेतन में 30 फीसदी की स्वैच्छिक कमी लेने के लिए कहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लिया था कि संकट की इस घड़ी में सभी सांसदों, पार्टी नेताओं को अपनी सैलरी से 30 फ़ीसदी की कटौती करके कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अहम योगदान देना चाहिए। जिसके बाद कई सांसदों ने इसका समर्थन किया। तो वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी विधायकों की सैलरी से कटौती की बात को कहा है।

वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 8000 से ऊपर पहुंच गई है। मरने वालों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है। ऐसे में 14 अप्रैल को ब्लॉक खत्म हो रहा है। इस बीच कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्य में लॉक डाउन को बढ़ा दिया है। लेकिन अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश में लॉक डाउन बढ़ाए जाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसको लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

Tags

Next Story