Election Result 2022 Live Streaming: यूपी, उत्तराखंड, समेत पांच राज्यों का Haribhoomi.com, INH व जनता टीवी पर देखें परिणाम, मिलेंगे सटीक नतीजे

5 State Assembly Election Result 2022 Date Time Live Streaming: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव का अंतिम पड़ाव गुरुवार यानी 10 मार्च को रिजल्ट (Assembly Election Result) आने के साथ खत्म हो जाएगा। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Goa and Manipur) के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ जाएंगे।
इन सभी राज्यों में 10 फरवरी से मतदान शुरू हुआ था। यूपी में पूरे 7 चरणों में मतदान पूर्ण हुए। इसके साथ ही गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में एक एक चरण रहा और मणिपुर में दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए। इन सभी राज्यों में चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना (Counting) शुरू हो जाएगी। इन पांचों राज्यों में मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना शुरू होने के बाद पांचों राज्यों की सीटों पर रुझान (Trends) आने शुरू हो जाएंगे और स्थिति 2 बजे तक साफ हो जाएगी, लेकिन हो सकता है कि काउंटिंग लेट हो सकती है। उत्तर प्रदेश की 403 सीटें, पंजाब में 117 सीट, मणिपुर में 60 सीटें, उत्तराखंड में 70 सीटें और गोवा में 40 सीटें हैं।
चुनाव रिजल्ट 2021 कब होगा शुरू (When will the election result 2021 start)
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा चुनाव परिणामों से जुड़ी हर ताजा जानकारी आप हमारी हरिभूमि वेबसाइट पर अपडेट रिजल्ट परिणाम को देख सकते हैं। साथ ही हमारे सहयोगी चैनल जनता टीवी और आईएनएच न्यूज पर भी रिजल्ट काउंटिंग लाइव देख सकते हैं, जहां हमारे प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ कई एंकर्स आपको चुनाव परिणाम से जुड़ी पूरी जानकारी यानि पल पल की अपडेट देंगे।
यहां एक क्लिक में मिलेगी चुनाव रिजल्ट से जुड़ी लाइव अपडेट्स (Counting of Votes)
हरिभूमि डिजिटल - https://www.haribhoomi.com/
जनता टीवी - https://www.youtube.com/channel/UC5-XRtGO9UY6eERpraG-QFQ
आईएनएच न्यूज - https://www.youtube.com/channel/UCQFX8tqgED6hQQSKxJ8DuNg
इसके साथ ही आप फेसबुक, ट्विटर और कू पर भी चुनाव रिजल्ट से जुड़ी अपडेट जानकारी ले सकते हैं। हरिभूमि के ट्विटर हैंडल @haribhoomicom , कू @HariBhoomi.com फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Haribhoomi पर देख सकते हैं।
वहीं पांचों राज्यों की चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आप चुनावी अपडेट ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश के लिए यहां क्लिक करें - http://ceouttarpradesh.nic.in/ जहां पर 10 मार्च 2022 की सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। यहां आप विधानसभा सीट, उम्मीदवार, चुनाव रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी पा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS