चुनाव 2019: AIADMK ने विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। यह उपचुनाव 19 मई को होने हैं।
पार्टी समन्वयक ओ पनीरसेल्वम तथा संयुक्त समन्वयक के पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि सुलूर, अरवाकुरिची, तिरुप्परनकुंड्रम और ओट्टापिदारम सीट के लिए उम्मीदवार उतारने का निर्णय पार्टी के संसदीय बोर्ड ने लिया है।
AIADMK announces candidates for by-polls in four assembly constituencies in Tamil Nadu. V.V. Senthinathan to contest from Aravakurichi, S. Muniyandi from Thiruparankundram, P. Mohan from Ottapidaram, & V.P. Kandhasamy from Salur. By-polls in Tamil Nadu will be held on May 19.
— ANI (@ANI) April 23, 2019
पलानीस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री हैं वहीं पनीरसेल्वम उप मुख्यमंत्री हैं। दोनों नेताओं ने वीपी कंदासामी (सुलूर), वीवी सेंथिलनाथन (अरवाकुरिची), एस मुनियांडी (तिरुप्पुरनकुंड्रम) और पी मोहन को ओद्दापिदारम से उतारने की घोषणा की।
इनमें से दो सीटें विधायकों के निधन से जबकि दो सीटें विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने से रिक्त हुई हैं। बता दें तमिलनाडु 4 सीटों के लिए 19 मई को उपचुनाव होना है। जो लोकसभा चुनाव के अंतिम 7 चरण में मतदान होगा। 7वां चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS