Power Electricity Crisis: देश के कई राज्यों में फिर गहराया बिजली संकट! जानें क्या है वजह

देश में एक बार फिर से एक दर्जभर राज्यों को बिजली संकट (Power Crisis) का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह ये है कि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ( Indian Energy Exchange) ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, कर्नाटक, मणिपुर, मिजोरम, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश पर गुरूवार की आधी रात से पवार एक्सचेंजों (Pawar Exchanges) में बिजली का सौदा करने से इनकार कर दिया है।
पीएआईई द्वारा कारण बताया गया है कि इन राज्यों ने बिजली संयंत्रों (Power Plants) को समय पर बकाया भुगतान नहीं किया है। आईईएक्स (IEX) का कहना है कि उसने सरकार के नए निर्देशों के मुताबिक कानूनी कदम उठाए हैं, हालांकि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए राज्यों से बातचीत चल रही है।
इससे पहले भी एक या दो राज्यों द्वारा देर से भुगतान किए जानें का संज्ञान लेते हुए आईईएक्स (IEX) ने उन पर पावर ड्रेजिंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन पहली बार एक दर्जन से अधिक राज्यों को एक साथ प्रतिबंधित किया गया है।
राज्य दो तरह से बिजली प्राप्त करते हैं। एक तो उनकी बिजली संयंत्रों के साथ बिजली खरीदने का समझौता पीपीए होता है। राज्यों की अधिकांश बिजली की मांग इसी से पूरी होती है। लेकिन दैनिक खपत और मांग में अंतर को देखते हुए ये राज्य पवार एक्सचेंजों से बिजली खरीदते हैं। राज्यों द्वारा बिजली संयंत्रों के बकाया भुगतान का मुद्दा इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस मुद्दे को उठाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS