Elon Musk का बड़ा ऐलान, अब X पर होगी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग

Elon Musk Adds Calling and Video Features On X: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ट्विटर अब एक्स पर बहुत जल्द एक ऑडियो और वीडियो कॉल सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नई सुविधा एंड्रॉइड, आईओएस, पीसी और मैक के लिए उपलब्ध रहेगी।। मस्क का दावा है कि बिना किसी फोन नंबर के ऑडियो और वीडियो कॉल की जा सकती है। इस तरह की सुविधा मिलने की अटकलें इस माह के शुरुआत से लगाई जा रही थी। हालांकि, अब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसकी घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दी है।
Elon Musk announces video and audio call features to come soon on the social media platform 'X'. pic.twitter.com/Gb9dQiyDRQ
— ANI (@ANI) August 31, 2023
जानें कहां दिया जाएगा कॉलिंग का विकल्प
नई सुविधाएं डायरेक्ट मैसेज (DM) मेनू के भीतर उपलब्ध होंगी, और वीडियो कॉलिंग विकल्प ऊपरी दाएं कोने में स्थित होगा। नए DM मेन्यू का डिज़ाइन फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप जैसे अन्य प्लेटफार्म जैसा होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ने कहा था कि नई सुविधाओं का उद्देश्य प्लेटफ़ॉर्म पर संचार बढ़ाना और उपयोगकर्ताओं को एक-दूसरे से जुड़ने के अधिक तरीके प्रदान करना है।
एक्स के डिज़ाइन इंजीनियर एंड्रिया कॉनवे ने ट्विटर पर नए डीएम मेनू की एक तस्वीर भी साझा की, जो वीडियो कॉलिंग विकल्प दिखाता है। विकल्प मेनू के ऊपरी दाएं कोने में टेक्स्ट संदेश, फ़ोटो और वीडियो भेजने के मौजूदा विकल्पों के बगल में स्थित है। आने वाले हफ्तों में नए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को सभी उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है गौरतलब है कि नए फीचर का मकसद प्लेटफॉर्म पर संचार को बढ़ाना है। इसे प्रतिद्वंद्वी मेटा के लिए एक मजबूत चुनौती के रूप में भी देखा जा रहा है, क्योंकि प्लेटफ़ॉर्म पहले से ही मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम (Instagram) सहित अपने विभिन्न प्लेटफार्मों पर कॉलिंग की इजाजत देता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS