मेनका गांधी पर मानहानि का केस करेंगे एल्विश यादव, बोले- अब मैं ऐसे नहीं छोड़ने वाला...

Elvish Yadav: बिग बॉस-2 OTT के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों विवादों घिरे नजर आ रहे हैं। दरअसल, 3 नवंबर को एल्विश यादव के खिलाफ सांपों की तस्करी करने और उनके जहर से रेव पार्टी कराने के आरोप में नोएडा में शिकायत दर्ज कराई गई। यह शिकायत पीपल फॉर एनिमल्स इंडिया ने दर्ज कराई थी। इसके बाद मेनका गांधी ने एल्विश यादव के ऊपर बड़ा आरोप लगाया था और एल्विश यादव को सांपों का सरगना बताया था। अब इसको लेकर एल्विश यादव ने भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है।
एल्विश यादव करेंगे मानहानि का केस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि वो जल्द ही मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाने वाले हैं। वीडियो में एल्विश ने कहा कि हम पर झूठा इल्जाम लगाया गया, मेनका गांधी ने मुझे सांपों का सरगना कहा है। एल्विश यादव ने कहा कि पता नहीं ये होता क्या है। जो मेनका गांधी ने कहा है। एल्विश ने आगे कहा कि होता होगा कुछ। सांपों का हेड, सांप बेचने वाले सप्लायर्स का हेड। एल्विश ने कहा कि अब एक डेफिनेशन (मानहानि) का केस आएगा। मैं ऐसे नहीं छोड़ने वाला हूं। अब मैं इन चीजों में एक्टिव हो चुका हूं।
'ये टाइम भी जल्दी बीतेगा'
वहीं, एल्विश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि नाम के साथ बदनामी भी आती हैं जलने वाले भी बढ़ते है और मैं हैरान नहीं होऊंगा की आने वाले टाइम में मुझ पर और भी इल्जाम लगेंगे। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है श्री राम जी पे भरोसा है। ये टाइम भी जल्दी बीतेगा। बता दें कि एल्विश यादव के ऊपर लगे इल्जाम पर उनके फैंस भी निराश हैं।
'ऐसे ही लोकसभा की टिकट मिलती है क्या'
इससे पहले मेनका गांधी के द्वारा एल्विश यादव पर लगाए गए इल्जाम के बाद एल्विस यादव ने एक पोस्ट में लिखा कि कभी इस्कॉन टेंपल पर इल्जाम लगा दो, तो कभी मुझ पर लगा दो। ऐसे ही लोकसभा की टिकट मिलती है क्या? बता दें कि ये पोस्ट एल्विस यादव ने उस वक्त लिखा था जब बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि एल्विश सांप तस्करों और रेव पार्टी का सरगना है। इस पर एल्विश ने एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि मेनका गांधी को माफी तैयार रखनी चाहिए।
ये है पूरा मामला
बता दें कि एल्विश यादव पर कोबरा समेत कई जहरीले सांपों के जहर से नशा कराने वाली पार्टी (जिसे रेव पार्टी कहा जाता है) आयोजित कराने का आरोप है। ये आरोप बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गेनाइजेशन पिपल फॉर एनिमल्स इंडिया (PFA) ने लगाया था। दरअसल, PFA ने सांपों का जहर रेव पार्टी में उपलब्ध कराने वाली गैंग को लेकर स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसमें एल्विश यादव का नाम सामने आया था। इसके बाद PFA ने 3 नवंबर को एल्विश के नाम नोएडा में FIR दर्ज की गई थी। इसमें कुल 6 नामजद और कुछ अज्ञात आरोपी शामिल हैं। नोएडा पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब एल्विश यादव ने बीजेपी सांसद के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें:- Assembly Elections 2023: मिजोरम में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS