अरब सागर में ONGC के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, 9 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

अरब सागर में ONGC के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, 9 लोगों को सुरक्षित बचाया गया
X
ओएनजीसी (ONGC) के एक हेलीकॉप्टर की मुंबई के पास अरब सागर में आपात लैंडिंग हुई।

ओएनजीसी (ONGC) के एक हेलीकॉप्टर की मुंबई के पास अरब सागर में आपात लैंडिंग हुई। इस दौरान हेलीकॉप्टर में 9 लोग सवार थे, जिसमें से 9 को बचा लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिकस हेलीकॉप्टर में दो पायलट और 7 यात्री सवार थे। भारतीय तटरक्षक ने अपने एक ट्वीट में कहा कि सभी 9 लोगों को बचा लिया है। हादसा मुंबई के पश्चिम में ऑयल रिग सागर किरन के पास हुआ है।

दूसरी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकप्टर 2 पायलट समेत 7 यात्रियों को लेकर जा रहा था जिसकी अरब सागर के पास ओएनजीसी रिंग सागर किरन में आपातकालीन लैंडिंग हुई। ओएनजीसी ने ट्वीट कर कहा कि 6 लोगों को रेस्क्यू के दौरान बचाया गया है और अभी राहत बचाव कार्य जारी है। यह जगह मुंबई से अरब सागर के 7 मिल की दूरी पर है।


ओएनजीसी ने एक के बाद एक ट्वीट जारी करते हुए बताया कि 4 लोगों को ओएनजीसी वेसल मालविया-16 के द्वारा बचाया गया। जबकि 5 लोगों को ओएनजीसी रिंग सागर किरन में बोट के जरिए रेस्क्यू करके बचाया गया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय तट रक्षक बल भी इस रेस्क्यू में शामिल हुए। कोस्ट गार्ड की दो शिप को घटना स्थल की तरफ रवाना कर दिया गया। इस बीच भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि ओएनजीसी हेलीकॉप्टर ने मुंबई के पश्चिम में 60 मील दूर पश्चिम में तेल रिग सागर किरन के करीब समुद्र में गहरी खाई है।

Tags

Next Story