जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकियों को किया ढेर, संयुक्त टीम ऑपरेशन को दे रही अंजाम

जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकियों को किया ढेर, संयुक्त टीम ऑपरेशन को दे रही अंजाम
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी भारतीय सुरक्षा बलों को हमेशा निशाना बनाने की फिराक में लगे रहते हैं। इसलिए आए दिन आतंकवादी कोई ना कोई कायराना हरकत करते हैं। आज सुबह-सुबह जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के चेक चोलन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के लिए मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सुरक्षाबलों को शोपियां जिले में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन पर फायरिंग कर दी।

इसके बाद भी सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन वे नहीं माने और फायरिंग जारी रखी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार दिया है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।

आत्मघाती हमले करने की फिराक में है ये आतंकी संगठन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बड़े आत्मघाती हमले करने की फिराक में है। सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के दस आतंकियों के दो दलों ने बॉर्डर पार से घुसपैठ की है। इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। हालांकि, सेना की तरफ से ऐसे किसी दल के घुसपैठ की सूचना से इंकार किया गया है।

Tags

Next Story