Rajasthan: करणी सेना के अध्यक्ष Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या पर पुलिस का एक्शन, मुठभेड़ में एक हमलावर ढेर

Sukhdev Singh Gogamedi Attacker Naveen Shekhawat Encounter: राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। सुखदेव सिंह को श्यामनगर में उनके घर के बाहर दिनदहाड़े आज मंगलवार को स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने गोली मारी थी। इस संबंध में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावारों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक हमलावर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के सामने ही बदमाश बैठे हुए हैं। इस दौरान एक बदमाश अचानक गोगामेड़ी पर सामने से फायरिंग कर देता है। फिर उसका दूसरा साथी भी फायरिंग करने लग जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश गोगामेड़ी के साथ अजीत सिंह पर भी फायरिंग करते हैं। हालांकि, एक अन्य व्यक्ति उन्हें रोकने की कोशिश करता है, लेकिन बदमाश उस पर भी फायरिंग कर देते हैं।
गोगामेड़ी पर हमला करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। गोगामेड़ी को तुरंत नजदीक के मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दो गोलियां लगीं। घटना के दौरान गोगामेड़ी के साथ मौजूद अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर तलाशी शुरू कर दी। घटना के कुछ घंटों के बाद पुलिस की एक हमलावर के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने नवीन शेखावत नाम के एक हमलावर को ढेर कर दिया। हालांकि, अभी भी एक बदमाश फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
वहीं, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि तीन लोग सुखदेव सिंह से मिलना चाहते थे। वे अंदर घुसे, उनसे करीब 10 मिनट तक बातचीत की और फिर सुखदेव सिंह पर गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में उनका सुरक्षा गार्ड घायल हो गया था, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Jaipur Police Commissioner, Biju George Joseph says "Three people came here and wanted to meet Sukhdev Singh. They entered inside, had a conversation with him for around 10 minutes and then opened fire on Sukhdev Singh and he died on the spot, his security guard was also… https://t.co/35yri67bUV pic.twitter.com/B0n3QKkRON
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 5, 2023
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन हमलावरों में से एक को भी गोली लगी और उसकी भी मौत हो गई। हम आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे।
यह भी पढ़ें :- Delhi: युवक पर दिनदहाड़े लात... पत्थर, टाइल और चाकू से हमला, देखते रहे राहगीर
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS