Energy Crisis: चीन की तरह भारत में भी बिजली संकट का खतरा, बस इतना बचा है स्टॉक

इन दिनों पूरी दुनिया में तेजी से पावर संकट (Power Crisis) की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ दिन पहले चीन (China) समेत कई देशों में बिजली संकट को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। अब भारत (India) में भी आने वाले दिनों में बिजली संकट (India Power Crisis) हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोयले से बिजली बनाने वाले पावर प्लांट के पास अब सिर्फ 4 दिनों तक का ही स्टॉक बचा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कई सालों में ये आकंड़ा लगातार कम हो रहा है। भारत के ऊर्जा मंत्रालय ने जानकारी दी कि 135 थर्मल पावर प्लांट में से 72 पावर प्लांट के पास अब सिर्फ 3 दिनों का स्टॉक ही बचा हुआ है। ऐसे में सिर्फ देश में 3 दिनों तक ही बिजली बन पाएगी। चीन में कई उद्योगों की बिजली भी काटी जा चुकी है। इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर साफ देखा जा सकता है।
भारत के अलावा दुनिया भर में कोयले के मौजूदा हालात को देखते हुए देश में बिजली संकट आ सकता है। बिजली उत्पादन के लिए बिजली संयंत्र की निगरानी की गई। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पूरे देश में 135 बिजली संयंत्रों में से 72 बिजली संयंत्रों में अब केवल 3 दिन का ही कोयला बचा है। जिससे बिजली बनाई जा सकती है। इसके अलावा अब 50 प्लांटों में 4 से 10 दिन का ही कोयला रह गया है। 13 प्लांटों में 10 दिन से ज्यादा का कोयला बचा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 70 फीसदी पावर प्लांट ही कोयले का इस्तेमाल कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS