West Bengal: ईडी ने अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी तीन कंपनियों की जांच शुरू की, एजेंसी को है ये बड़ा संदेह

पश्चिम बंगाल शिक्षा घोटाला मामले (West Bengal Education Scam Case) की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) ने शुक्रवार को बर्खास्त और गिरफ्तार टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की करीबी अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी तीन कंपनियों की जांच शुरू की। जांच एजेंसी को संदेह है कि पार्थ के साथ जुड़ने के बाद अर्पिता (Arpita) को इन कंपनियों का निदेशक नियुक्त किया गया था। इन सभी फर्मों में कल्याण धर, पार्थ चटर्जी के करीबी सहयोगी के निदेशक और बिजनेस पार्टनर हैं।
पहली फर्म
अर्पिता को 21 मार्च 2011 को कोलकाता स्थित एक फर्म सिम्बायोसिस मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। कागजों पर फर्म को विभिन्न प्रकार के सामानों के थोक व्यापार में शामिल दिखाया गया था। अर्पिता के साथ कल्याण धर को भी 1 जुलाई 2021 को कंपनी का निदेशक बनाया गया था।
दूसरी फर्म
9 नवंबर 2011 को अर्पिता को फर्म सेंट्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि इस फर्म को 2001 में 1 करोड़ रुपये की अधिकृत शेयर पूंजी के साथ शामिल किया गया था। हालांकि, वर्ष 2011 में अर्पिता की निदेशक के रूप में नियुक्ति के बाद कल्याण धर को भी 2018 में निदेशक बनाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक इस फर्म में केवल दो निदेशक हैं- अर्पिता और कल्याण धर। कागज पर यह फर्म विशेष प्रयोजन मशीनरी के निर्माण में शामिल है।
तीसरी फर्म
29 अक्टूबर 2014 को Echhay Entertainment Private Limited को अर्पिता मुखर्जी के साथ इस कंपनी के निदेशक के रूप में शामिल किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि इस कंपनी के दूसरे निदेशक कल्याण धर को उसी वर्ष नियुक्त किया गया था जब वे अर्पिता के साथ सेंट्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बने थे।
अर्पिता के फ्लैट से चार लग्जरी कारें हैं गायब
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोलकाता के डायमंड सिटी परिसर में अर्पिता मुखर्जी के घर से चार लग्जरी कारें गायब हैं। सूत्रों का कहना है कि अर्पिता को फ्लैट से गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही चारों कारें गायब हैं। अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के जरिए कारों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS