ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को भेजा नोटिस, नवाब मलिक और शिवसेना नेता ने दी ये प्रतिक्रिया

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस जारी कर पेश होने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने वर्षा राउत के ये समन पीएमसी बैंक घोटाला मामले के संबंध में जारी किया है। ईडी ने उन्हें 29 दिसंबर दिन गुरुवार को पूछताछ के लिए तलब किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था। प्रवीण राउत के बैंक अकाउंट के किसी तरह का ट्रांजेक्शन संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के बैंक अकाउंट में हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, ईडी जानना चाहती है कि ये ट्रांजेक्शन कैसे हुआ है और इसके पीछे की क्या वजह है। पूरी जानकारी जुटाने के लिए ही वर्षा राउत को नोटस भेजकर तलब किया गया है।
Enforcement Directorate sends notice to Varsha Raut, wife of Shiv Sena MP Sanjay Raut in connection with PMC Bank Scam. #Maharashtra
— ANI (@ANI) December 27, 2020
मिली जानकारी के अनुसार, शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यसभा चुनाव अपना एफिडेविट दिया था। इस एफिडेविट में जिक्र किया गया था कि प्रवीण राउत के अकाउंट वर्षा राउत के अकाउंट में कुछ पैसे लोन के लिए लिए गए हैं। ईडी इसी लेन देने के बारे में जानना चाहती है।
संजय राउत ने दी ये प्रतिक्रिया
शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी के द्वारा पत्नी वर्षा को भेजे गए नोटिस पर पहली प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय राउत ने कहा है कि मुझे फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है। जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताऊंगा।
नवाब मलिक ने भाजपा पर साधा निशाना
ईडी के इस नोटिस पर एनसीपी नेता नवाब मलिक बयान दिया है। नवाब मलिक का कहना है कि जब भाजपा सरकार केंद्र में आई है, तब से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का खेल चल रहा है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं को डराने के लिए ईडी का नोटिस भेजा जाता है। महाराष्ट्र में कई नेताओं को नोटिस भेजा गया है। राजनीतिक द्वेष के चलते भय पैदा करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS