Money Laundering Case: ईडी ने शिवसेना सांसद भावना गवली को तलब किया, पेश नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी होगा!

Money Laundering Case: ईडी ने शिवसेना सांसद भावना गवली को तलब किया, पेश नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी होगा!
X
ईडी ने सांसद भावना गवली को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है। भावना गवली को ईडी पहले ही कई समन जारी कर चुकी है। हालांकि, किसी कारण से वह ईडी की जांच के लिए पेश नहीं हुईं।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना सांसद भावना गवली की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए शिवसेना सांसद भावना गवली (Shiv Sena MP Bhavana Gawali) अगले हफ्ते पूछताछ के लिए तलब किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना सांसद भावना गवली यदि पूछताछ के लिए पेश नहीं होती हैं तो ईडी उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant) जारी कर सकती है।

ईडी ने सांसद भावना गवली को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है। भावना गवली को ईडी पहले ही कई समन जारी कर चुकी है। हालांकि, किसी कारण से वह ईडी की जांच के लिए पेश नहीं हुईं। इसके बाद से ईडी ने उन्हें एक बार फिर तलब किया है। इस बार अगर शिवसेना सांसद पेश नहीं हुईं तो उनकी परेशानी और बढ़ सकती है।

भाजपा ने भावना गवली पर 100 करोड़ रुपये का आरोप लगाया है। भावना गवली को ईडी ने महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तलब किया है। 48 वर्षीय गवली महाराष्ट्र की यवतमाल-वाशिम सीट से लोकसभा सदस्य हैं।

कहा जा रहा है कि एजेंसी 'महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान' के रूप में पहचाने जाने वाले ट्रस्ट के साथ उसके संबंधों और संबंधित लेनदेन के बारे में गवली से पूछताछ करना चाहती है। बता दें कि ईडी ने कुछ दिन पहले उनके पांच संस्थानों पर छापेमारी भी की थी।

एजेंसी ने आरोप लगाया था कि गवली ने अपने सहयोगी सईद खान, शेरगुल खान और उसके सहयोगियों के माध्यम से ट्रस्ट 'महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान' को ट्रस्ट फंड को बिछाने के उद्देश्य से जालसाजी और धोखाधड़ी के माध्यम से धारा 8 कंपनी में बदलने की आपराधिक साजिश रची है।

Tags

Next Story