EPFO: 7 करोड़ से ज्यादा मेंबर को सरकार का तोहफा, अब PF पर मिलेगा 8.15 फीसद ब्याज

ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ट्रस्ट ने पीएफ पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है। भारत सरकार ने ईपीएफ के सदस्यों को तोहफा देते हुए ईपीएफ ब्याज दर को 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। इस बढ़ोतरी से ईपीएफ सदस्यों को काफी राहत मिलने वाली है। बीते साल सीबीटी ने ईपीएफ की दरों को 40 साल के लोअर लेवल पर ला दिया था। इसको लेकर EPFO सीबीटी की पिछले दो दिनों से बैठक चल रही थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि सरकार ब्याज दरों में मामूली इजाफा करेगी या फिर स्टेबल रखेगी। सीबीटी के इस नए फैसले के बाद 2022-23 के लिए EPFO डिपॉजिट पर ब्याज दर पर सहमति पाने के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री को भेजा जाएगा। EPFO वित्त मंत्रालय द्वारा के माध्यम से इसकी पुष्टि के बाद ही ब्याज दर प्रदान करता है।
7 करोड़ से ज्यादा मेंबर को सरकार का तोहफा
बता दें कि वर्तमान में EPFO में 7 करोड़ से ज्यादा मेंबर हैं। इन सभी मेंबर को बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा मिलने वाला है। ऐसे में यह 7 करोड़ लोगों के लिए सरकार की ओर से बड़ा तोहफा है। जनवरी 2023 में EPFO ने भविष्य निधि अकाउंट में कुल 14.86 लाख मेंबर जोड़े थे। इस तरह कुल मिलाकर करीब 7.77 लाख नए सदस्य पहली बार EPFO दायरे में आए थे। वहीं, इस महीने केवल 3.54 लाख सदस्य EPFO के दायरे से बाहर निकले जो कि पिछले चार महीनों में सबसे कम निकासी है।
EPFO decides the rate of interest EPF for FY23. The rate of interest on EPF would be 8.15% for FY23. The labour ministry will send the proposal to the finance ministry for approval. pic.twitter.com/tPBqLgVTXm
— ANI (@ANI) March 28, 2023
पिछले साल मार्च 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्मचारियों की भविष्य निधि डिपॉजिट पर ब्याज दर 8.10 प्रतिशत कर दिया था। यह 40 साल का लोअर लेवल था। इसका बचाव करते हुए वित्त मंत्री ने कहा था कि 8.10 फीसदी अभी भी दूसरी स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों के तुलना में बेहतर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS